झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: नक्सली अनल-अजय समेत 21 के खिलाफ चलेगा अभियोजन, तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुआ था मामला - एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल पर चलेगा अभियोजन

गिरिडीह जिला प्रशासन की नक्सलियों के खिलाफ कड़ी मुहिम जारी है. प्रशासन अब 3 वर्ष पुराने मामले में अनल व अजय समेत 21 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन चलाएगा. शासन से इसकी मंजूरी मिल चुकी है.

नक्सली
नक्सली

By

Published : Jun 9, 2021, 9:05 PM IST

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार तीन वर्ष पूर्व के एक कांड में शामिल नक्सली अनल व अजय समेत 21 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन चलाया जाएगा. इसकी स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी है.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हेड कांस्टेबल अपनी ही राइफल से हुआ घायल

षडयंत्र के तहत युद्ध करने के प्रयास, लेवी की मांग व अवैध विस्फोटक रखने के तीन वर्ष पूर्व के एक मामले में 21 नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. यह कार्रवाई यूएपीए के तहत चलेगी. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. अब जिला प्रशासन इसकी अग्रतर कार्रवाई में जुटा है.

इन नक्सलियों के खिलाफ चलेगा अभियोजन

जिन नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन चलना है उनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली व अनल उर्फ गोपाल, 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो के अलावा इनामी कृष्णा मांझी, बच्चन उर्फ रामदयाल, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, करमचंद मांझी, ब्रह्मदेव मांझी, रंजीत उर्फ मंझलु, जयराम, जोगी, संझला, पवन मांझी उर्फ लंगड़ा, नुनुचंद, प्रशान्त मांझी, संतोष मांझी, विक्रम मरांडी, ब्रह्मदेव, सुरेश टुडू, राजेश, विक्रम मरांडी शामिल हैं.

क्या है मामला

यह मामला खुखरा थाना कांड संख्या 11/18 से संबंधित है. इसकी प्राथमिकी 07 जुलाई 2018 को खुखरा के तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल उरांव के द्वारा दर्ज करवाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details