गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस बार तीन वर्ष पूर्व के एक कांड में शामिल नक्सली अनल व अजय समेत 21 नक्सलियों के खिलाफ अभियोजन चलाया जाएगा. इसकी स्वीकृति पूर्व में ही मिल चुकी है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हेड कांस्टेबल अपनी ही राइफल से हुआ घायल
षडयंत्र के तहत युद्ध करने के प्रयास, लेवी की मांग व अवैध विस्फोटक रखने के तीन वर्ष पूर्व के एक मामले में 21 नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा. यह कार्रवाई यूएपीए के तहत चलेगी. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. अब जिला प्रशासन इसकी अग्रतर कार्रवाई में जुटा है.