झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिवस, जुलूस निकाल कर दिया गया शांति का संदेश - Jharkhand news

गिरिडीह में पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिवस धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर में कई जुलूस निकाले गए जिसमें अमन और भाई चारे का संदेश दिया गया.

Prophet Muhammad Sahib birth anniversary
Prophet Muhammad Sahib birth anniversary

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 3:44 PM IST

धूमधाम से मनाया गया पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिवस

गिरिडीह: इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिवस गिरीडीह में खूब धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर भर में अलग-अलग इलाकों से मुहम्मदी जुलूस निकाला गया. जुलूस में काफी संख्या में नौजवान, बूढ़े और बच्चे शामिल हुए. जुलूस के दौरान गिरीडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शरीक हुए और लोगों को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: बोकारो में ईद मिलाद उन नबी का मना जश्न, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

जुलूस के दौरान कई इस्लामिक नारे बुलंद किये गए. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए बरवाडीह स्थित कर्बला मैदान पहुंचा, जहां एक जलसा का आयोजन किया गया. यहां लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मिलादुन्नबी की बधाइयां दीं और मिठाइयां बांट कर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां बांटी. जलसे में इस्लामी धर्मगुरुओं ने पैगम्बर मुहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब ने दुनिया को अमन और शांति का पैगाम दिया है. उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ जीवन बिताने का सीख दी है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भी हमें अमन और शांति के साथ भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए. लोगों को पैगम्बर मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते को अपनाकर जीवन बिताने की जरूरत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने जो सीख दुनियावालों को दी है उसे पूरी तरह अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. उनकी दी गयी शिक्षा पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. उन्होंने दुनिया को अमन चैन के साथ मदद का सीख दी है. उन्होंने लोगों को पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाइयां दीं और सभी से प्यार एवं आपसी भाईचारे के साथ जीवन बिताने की अपील की.

जुलूस के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर चौक चौराहे पर सुरक्षाबल को तैनात किया गया था. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इलाके में गश्त लगा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details