गिरिडीह: कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी भी सतर्क है. वायरस फैले नहीं और मानव जीवन को खतरा नहीं हो ऐसे में जिला कमिटी ने एहतियातन कदम उठाया है. जिला कमिटी ने आगामी 31 मार्च तक सभी प्रकार के राजनीतिक गतिविधियों पर विराम लगा दिया है.
झामुमो जिला कार्यालय में राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक, कोरोना को देखते हुए लिया गया निर्णय - coronavirus latest news
कोरोना को देखते हुए राजनीतिक दल भी सावधानी बरत रहे हैं. JMM ने गिरिडीह में अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. यह रोक 31 मार्च तक लगायी गयी है.
कार्यालय में राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक
इतना ही नहीं कार्यालय में भी भीड़ नहीं लगाने की अपील कार्यकर्ताओं व फरियादियों से की गयी है. कार्यालय आनेवाले लोगों को जिलाध्यक्ष संजय सिंह खुद ही समझा रहे हैं. लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि बहुत महत्त्वपूर्ण बात रहे तभी कार्यालय में बैठे अनावश्यक भीड़ नहीं लगाना है. कहा कि सावधानी ही सुरक्षा यह बताया जा रहा है. देश के साथ साथ पूरा विश्व हाई अलर्ट पर है और सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.