गिरिडीह: दानवीर भामाशाह की जयंती गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन साहू धर्मशाला में आयोजित किया गया. जिला तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान विधायक निधि से प्रदत 30 केवीए का जनरेटर का उद्घाटन भी विधायक सुदिव्य ने किया.
भामाशाह जयंती: गिरिडीह में कई जगह हुए कार्यक्रम, वृद्धाश्रम में बांटे गए फल
गिरिडीह में दानवीर भामाशाह की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विधायक समेत कई कार्यक्रम में शामिल हुए. दूसरी तरफ वृद्धाश्रम में फल का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि किस तरह महाराणा प्रताप के प्रति भामाशाह ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि साहू समाज में भामाशाह का डीएनए है. यही कारण है कि साहू समाज के कामों का लाभ समाज के दूसरे तबके को भी मिलता है. इससे पहले कार्यक्रम का आरम्भ दानवीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इनके अलावा अतिथि उप महापौर प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, समाज के अध्यक्ष बालगोविंद साहू समेत कई ने सम्बोधित किया. इस दौरान उमाचरण साहू, हरगौरी साहू, धर्म प्रकाश समेत कई लोग मौजूद थे.
दूसरी तरफ स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ साव ने दानवीर भामाशाह की जयंती आश्रम के बुजुर्गों संग मनाई. यहां पर बुजुर्गों के साथ मिलकर भामाशाह के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान आश्रम के बुजुर्गों के बीच फल का भी वितरण किया गया. इस दौरान शिवनाथ साव ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने देश के लिऐ अपना तन, मन, धन न्योछावर कर दिया कर दिया. उनके जीवन से समाज के लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. भामा शाह के त्याग और बलिदानी को इतिहासकारों ने पर्दे के पीछे रखा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से यह हम मांग करते हैं दानवीर भामाशाह की जयंती को राष्ट्र त्याग बलिदान दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाए. यहां कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप साव, राहुल साव समेत कई का योगदान रहा.