झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः विभिन्न जगहों पर मनाया गया हूल दिवस, याद किए गए वीर शहीद - गिरिडीह में जगह जगह हूल दिवस मनाया गया

राज्य भर में मंगलवार को हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गिरिडीह जिले के भी विभिन्न जगहों पर हूल दिवस पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

hul day.
हूल दिवस का आयोजन.

By

Published : Jun 30, 2020, 7:16 PM IST

गिरिडीहः मंगलवार को हूल दिवस पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झामुमो जिला कार्यालय में गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान विधायक सरफराज ने बताया कि सिदो-कान्हू, फूलो, झानो और चांद भैरव ने भारत में सर्वप्रथम आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी.
प्रतिमा का अनावरण
झामुमो प्रखंड समिति और मरांग बुरु सावंता सुसार वैसी प्रखंड समिति के सयुंक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के ग्राम जसपुर में संथाल हूल के नायक फूलो झानो की प्रतिमा का अनावरण झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह और जिला सचिव महा लाल सोरेन ने संयुक्त रूप से किया.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः हूल दिवस पर आदिवासी छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर मुर्मू की हत्या पर जताया आक्रोश

कांग्रेस जिला कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
वहीं, जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी ने हूल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जवाहर महथा उपस्थित थे. शहीदों को याद करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने बताया कि जब अंग्रेजों ने इस क्षेत्र के लोगों को तबाह करना शुरू किया तो गदर आंदोलन से भी पहले क्षेत्र के स्वाभिमानी योद्धाओं ने अंग्रेजों से लोहा लेना शुरू कर दिया था, ऐसे योद्धाओं को नमन है.

आंदोलन में महिलाओं का भी योगदान
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया ने बताया कि इस आंदोलन में महिलाओं का भी उतना ही बड़ा योगदान है. उनकी दो बहने फूलो और झानो ने भी हथियार उठा लिए था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लड्डू खान, गुलाम रब्बानी, रुस्तम अली, साबिर हुसैन लाडला, तनवीर हयात, नदीम अख्तर, रामू राम, त्रिभुवन दास, मोहम्मद शमीम, आलमगीर आलम, किशन गोप आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details