गिरिडीह: चार मार्च को झारखंड मुक्ति मोर्चा गिरिडीह का 50 वर्ष पूरा हो गया. आज के दिन झामुमो द्वारा स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. इस बार भी झंडा मैदान में इस समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की शाम को गिरिडीह पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री हफीजुल अंसारी, विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक सरफराज अहमद भी इस कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे.
JMM Foundation Day: झामुमो गिरिडीह का 50वां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में होंगे शामिल
झामुमो गिरिडीह का 50 साल हो गया है. ऐसे में गिरिडीह में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-CM in Dhanbad: धनबाद में जेएमएम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, सीएम हेमंत और सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की शिरकत
तैयारी पूरी, झंडों से पटा शहर:इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारी पूरी की गई है. शहर और शहर के आसपास के इलाके को झंडे से पाट दिया गया है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. तैयारी की समीक्षा विधायक सुदिव्य कुमार के साथ जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया है. सभी 13 प्रखंडों से कार्यकर्ताओं को सभा स्थल लाने की व्यवस्था भी पार्टी की तरफ से की गई है.
सम्मानित होंगे आंदोलनकारी:इस कार्यक्रम के दरमियान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उन आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने झारखंड आंदोलन के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ राज्य अलग करने की लड़ाई लड़ी थी. देर शाम को सीएम यहां पर सभा को सम्बोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 20 से 25 हजार की भीड़ उमड़ सकती है. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 4 मार्च 1973 को गिरिडीह जिले में झामुमो की स्थापना की थी. कहा कि इस बार विशेष आयोजन किया गया है.
प्रशासन अलर्ट, जगह जगह जवानों की तैनाती:इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से एक्टिव है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. जगह जगह अधिकारियों के साथ जवानों को तैनात किया गया है.