गिरिडीहः कबरीबाद खदान से कोयला उत्पादन शुरू होने से गिरिडीह कोलियरी के हालात में जल्द ही सुधार हो सकता है. लंबे समय के बाद केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली ने कबरीबाद का टर्म्स ऑफ रेफरेन्स (टोर) निर्गत कर दिया है. टोर न रहने के कारण पिछले तीन साल से झारखंड पर्यवारण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कबरीबाद का कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) नहीं दिया जा रहा था.
टोर के आधार पर अब सीटीओ निर्गत होगा. इसके बाद कबरीबाद से कोयला उत्पादन शुरू होगा. टोर निर्गत होने के बाद घाटे में चल रही गिरिडीह कोलियरी में एक उम्मीद जगी है. उम्मीद है कि जल्द ही सीटीओ मिलेगा. सीटीओ को लेकर स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने भी प्रयास शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 13 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की गाइडलाइन