झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की मांग - private school association delegation meets mla in giridih

गिरिडीह में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लंबे समय से बंद स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद से मिला. इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर स्कूल खुलवाने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की.

private school association meets mla in giridih
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 13, 2020, 8:07 AM IST

गिरिडीह:वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद से मिला. इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और विधायक से विधानसभा सत्र में स्कूलों को खोलने की मांग रखने की बात कही. एसोसिएशन के पवन कुमार वर्मा एवं अभिषेक सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से उनके आवास पर अन्य समस्याओं की भी जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भी आग्रह किया.

ये भी मांग
मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि विगत 9 माह से स्कूल बंद होने के कारण अधिकांश छोटे और गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं मिली है. इस कारण विद्यालय भवन किराया, बिजली बिल, पानी बिल समेत अन्य प्रकार के खर्चों का वहन करना मुसीबत भरा हो गया है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने विधायक से आठवीं बोर्ड में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शामिल करने, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में छात्र -छात्राओं को शामिल करने समेत अन्य जरुरी सुविधाएं दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया

इसे भी पढ़ें- गाजियाबादः सोसायटी में गंदे पानी की सप्लाई से बीमार हुए कई लोग

मुख्यमंत्री को भी सौंपा जाएगा ज्ञापन
इस दौरान एसोसिएशन के रघुनंदन कुशवाहा ने कहा कि नियमों की कठोरता के कारण अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट विद्यालय मान्यता नहीं ले पाते हैं. उन्होंने सरकार से नियमों में लचीलापन लाने की मांग की, ताकि सभी विद्यालय मान्यता प्राप्त कर सकें. लंबे समय से विद्यालय बन्द रहने के कारण पठन पाठन और विद्यालयों की सारी गतिविधियां बन्द हैं. ऐसे में विद्यालयों को खोले जाने पर सरकार को विचार करने की आवश्यकता है. बताया गया कि इस संबंध का ज्ञापन क्षेत्र के विधायक एवं सांसद को सौंपा जाएगा. साथ ही 19 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. मौके पर रणधीर प्रसाद जवाला, जितेंद्र वर्मा, रमेश सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, चंदन कुमार, पंकज कुमार, हिमोन टुडू, बिनोद दास, दिनेश कुमार मौजूद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details