गिरिडीह:वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद से मिला. इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और विधायक से विधानसभा सत्र में स्कूलों को खोलने की मांग रखने की बात कही. एसोसिएशन के पवन कुमार वर्मा एवं अभिषेक सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से उनके आवास पर अन्य समस्याओं की भी जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भी आग्रह किया.
ये भी मांग
मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि विगत 9 माह से स्कूल बंद होने के कारण अधिकांश छोटे और गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं मिली है. इस कारण विद्यालय भवन किराया, बिजली बिल, पानी बिल समेत अन्य प्रकार के खर्चों का वहन करना मुसीबत भरा हो गया है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने विधायक से आठवीं बोर्ड में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शामिल करने, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में छात्र -छात्राओं को शामिल करने समेत अन्य जरुरी सुविधाएं दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया