झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक, शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

गिरिडीह में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बगोदर प्रखंड कमेटी की रविवार को बैठक हुई. बैठक में शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

private school association meeting held in giridih
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन संघ

By

Published : Oct 18, 2020, 7:46 PM IST

गिरिडीह: जिले में रविवार को झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बगोदर प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला सचिव दिनेश साहू उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नागेश्वर प्रसाद ने किया. इस दौरान बीमार चल रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के जल्द ठीक होने की कामना की गई.

इसे भी पढ़ें-रेडियो खांची को मिला राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम, समाज को फेक न्यूज से बचाने का मिला जिम्मा

एनओसी या टीसी के बच्चों का नामांकन नहीं
बैठक में अनुशासन कमेटी का गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि जितने भी प्राइवेट स्कूल बगोदर प्रखंड में संचालित हैं, वह बिना एनओसी या टीसी लिए विद्यालय में बच्चों का नामांकन नहीं लेंगे. कोई विद्यालय बिना एनओसी या टीसी के एडमिशन लेते हैं तो उस पर संघ की ओर से बनी अनुशासन कमेटी कार्रवाई करेगी. बैठक में संघ से जुड़े बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details