झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह जेल में कैदी ने लगायी फांसी, परिजनों ने जेल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

गिरिडीह जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

गिरिडीह जेल में कैदी ने लगायी फांसी

By

Published : Apr 7, 2019, 9:21 PM IST

गिरिडीहः केंद्रीय कारा में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वो बगोदर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उस पर लड़की भगाने का आरोप था. बगोदर पुलिस ने कैदी को दो दिन पहले ही जेल भेजा था. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.

गिरिडीह जेल में कैदी ने लगायी फांसी

बताया जा रहा है कि दोपहर के 1 बजे कारा के अंदर बंदियों की गिनती की गई तो सभी कैदी मौजूद थे. इस बीच 2 बजे जेल के अंदर शोर मची कि कैदी मनीष रजक ने शौचालय के पाइप में फांसी लगा ली है. इसके बाद कर्मी जुटे और उसे फंदे से उतारकर कारा के अस्पताल ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-हथियार जमा नहीं करने वालों पर पुलिस सख्त, 31 लोगों के लाइसेंस रद्द

इस मामले की जानकारी मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक सह माले नेता बिनोद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान यह बताया गया कि गमछे से युवक ने फांसी लगायी है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद उस कैदी के घर में कोहराम मच गया. उसकी बहन ने इसके लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details