झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सात सालों से बंद पड़ा है PHC, स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं लोग - सात साल बाद भी नहीं हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

गिरिडीह के माहुरी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सात सालों के बाद भी नहीं हुआ है. लोग इसके उद्घाटन के लिए सालों से इंतजार कर रहे हैं. वहीं गांव के लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से भी वंचित हैं.

7 सालो से बंद पड़ा है प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र

By

Published : Nov 10, 2019, 1:18 PM IST

बगोदर, गिरिडीहःबगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के माहुरी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन का इंतजार कर रहा है. जिस तरह भवन उद्घाटन का इंतजार कर रहा है, ठीक उसी तरह ग्रामीणों को इस केंद्र के चालू होने का इंतजार है. बता दें कि यह भवन 7 साल पहले बनकर तैयार हो गया था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल के चालू नहीं होने से वो सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं. इसके साथ ही लगातार प्रशासन से मांग करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर

कैंपस में घास- फूस का है अंबार
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल के चालू नहीं होने से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के मेन गेट पर ताला लटका हुआ है. कैंपस के चारों ओर घास-फूस उग आये हैं.

ये भी देखें-वोटरों को जागरूक करने में जिला प्रशासन रेस, धोनी और मेरीकॉम का लिया जा रहा सहारा

वहीं, स्थानीय मुखिया संतोष कुमार रजक के अनुसार 2012 में ही भवन बनाया गया था. भवन निर्माण का मुख्य उद्देश्य था कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य में सुविधा मिले, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है और न ही यहां पर डाक्टर की बहाली की गई है. उनका कहना है कि लगातार प्रशासन से मांग की गई है, लेकिन किसी तरह की कोई पहल नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details