गिरिडीह: रामनवमी को लेकर प्रशासन अभी से ही अलर्ट मोड में है. जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणू इसे लेकर अधिकारियों संग बैठक कर चुके हैं. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों खासकर थाना प्रभारी को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है. इसके अलावा अखाड़ा समिति संग बैठक करने व जुलूस के रूट चार्ट को तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. आलाधिकारी के निर्देश के बाद अंचलाधिकारी के साथ-साथ एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों के साथ सम्पर्क करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर थाना प्रभारी द्वारा शहरी इलाके में सड़क के किनारे किये गए अतिक्रमण को हटाने का काम किया.
रामनवमी को लेकर गिरिडीह प्रशासन है अलर्ट, शहर के सड़को से हटाया जा रहा है अतिक्रमण - गिरिडीह में रामनवमी सुरक्षा व्यवस्था
गिरिडीह में रामनवमी का भव्य आयोजन होता है. कई स्थान पर अखाड़ा निकलता है. शहर में भी अखाड़ा का आयोजन होता है जिसमें हजारों की भीड़ जुटती है. ऐसे में इस पर्व को लेकर अभी से प्रशासन सजग है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग की धार्मिक संस्थाएं बांटेंगी 24 लाख हनुमान चालीसा, लोगों से करेंगी पाठ की अपील
थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने बताया कि चूंकि शहर में पर्व के दौरान काफी भीड़ रहती है. वहीं जगह जगह से जुलूस भी निकलता है. ऐसे में अभी से ही सभी मुख्य मार्ग को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी फुटपाथ दुकानदार, ठेलेवालों को सड़क से दूर रहने को कहा गया है. इनसे अपील की गई है कि वे नगर निगम द्वारा चिन्हित किये गए स्थान पर ही अपने दुकान या ठेला का संचालन करें. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. नगर निगम के माध्यम से जुर्माना की वसूली भी की जाएगी.
पूरे शहर की होगी सीसीटीवी से निगरानी:इस बार रामनवमी के मद्देनजर पूरे शहर में सीसीटीवी लगाया जा रहा है. डीसी एसपी ने इसे लेकर निर्देश भी जारी किया है. कहा गया है कि हर चौक चौराहे के अलावा संवेदनशील इलाके की निगरानी निहायत ही जरूरी है. डीसी एसपी ने सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने को कहा है. साथ ही साथ जो लोग माहौल खराब कर सकते हैं उनपर विशेष निगाह रखते हुए 107 की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.