झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सज गया तिलकुट का बाजार, व्यवसाय पर मंदी की मार - मकर संक्रांति का पर्व

गिरिडीह के चौक-चौराहों पर तिलकुट का सुगंध बिखरने लगी है. मकर संक्रांति के त्यौहार को लेकर बगोदर प्रखंड में तिलकुट की कई दुकानें खुल चुकी हैं. जहां तिलकुट बनाये जा रहे हैं.

Preparation of Tilkut starts in Bagodar on Makar Sankranti festival
तिलकुट की दुकान

By

Published : Jan 2, 2020, 9:28 AM IST

बगोदर, गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड में मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट तैयार किया जा रहा है और बगोदर सहित आस-पड़ोस के इलाके में इसकी आपूर्ति भी की जा रही है. बता दें कि मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए एक पखवारे पहले शुरू हुआ यह कुटीर धंधा एक महीने तक चलेगा. वहीं, तिलकुट बनाने के धंधे में स्थानीय कारीगर भी जुटे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-झामुमो का दावा: हड़बड़ी में किया गया नई असेंबली बिल्डिंग का उद्घाटन, अभी तक नहीं हुआ है हैंड ओवर

कारीगरों ने बताया कि इस धंधे से उन्हें 1 महीने तक स्थानीय स्तर पर काम मिल जाता है. वहीं, इस धंधे के संचालक शिबू बाबा ने कहा कि बिहार के गया से तिल और स्थानीय स्तर पर चीनी, गुड़ आदि की खरीदारी कर तिलकुट तैयार किया जाता है. यहां चीनी, गुड़, खोवा आदि के तिलकुट बनाए जा रहे हैं. इस व्यवसाय पर मंदी की मार भी देखने को मिल रही है. बाजारों में सभी प्रकार के तिलकुट की डिमांड है, लेकिन मंदी का असर भी इस व्यवसाय पर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details