गिरिडीह: जिले में महाशिवरात्रि को तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभी शिवालयों और मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है. साथ ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. गिरिडीह में कई ऐसे शिवालय हैं, जिनकी दूर-दूर तक ख्याति है. उन्हीं में से एक है हरिहर थाम. हर बार यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.
Mahashivratri in Giridih: महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजा गिरिडीह का हरिहरधाम मंदिर, शिव लिंगाकार मंदिर की खास महिमा - giridih news
महाशिवरात्रि को लेकर गिरिडीह में भी काफी धूम है. शहर के सबसे प्रसिद्ध हरिहरधाम में खास तैयारी की गई है. मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
महाशिवरात्रि के ठीक एक दिन पहले ही गिरिडीह जिले के सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर प्रबंधन के द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से मंदिर को सजाया गया है. मंदिर की आकर्षक सजावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
मंदिर प्रबंधन के द्वारा चारों पहर पूजा की जाती है. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होता है. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. केवल गिरिडीह ही नहीं आस-पास के दूसरे जिले से भी यहां लोग पूजा करने आते हैं. श्रद्धालु बाबा भोले पर जलाभिषेक एवं पूजन- पाठ करते हैं. बता दें कि बगोदर में शिव लिंगाकार हरिहरधाम मंदिर स्थित है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. यह मंदिर वास्तुशिल्प के बेजोड़ उदाहरण है. इस मंदिर की बनावट अद्वितीय है. बाहर से यह मंदिर पूरी तरह से शिव लिंगाकार दिखता है जबकि यह एक शिव मंदिर है.
महाशिवरात्रि को देखते हुए जहां मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.