गिरिडीह: जिले की राजधनवार छठ घाट की ख्याति कई राज्यों में है. यहां की सजावट लोगों को काफी आकर्षित करती है. कोरोना की वजह से दो वर्ष के बाद फिर से इस घाट को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है (preparation at rajdhanwar chhath ghat in giridih). गिरिडीह में छठ पूजा को लेकर यहां तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन भी होता है.
यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: रांची में आस्थावान दुकानदार, अनोखा है कारोबार का तरीका
विशेष तरह से सजा राजधनवार छठ घाट: राजधनवार का राजा घाट इस बार फिर से छठ पर सज धजकर तैयार है. इस बार भी इस घाट को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. इस बार जहां सखुआ के पत्तल और दोना से सूर्य मंदिर के पंडाल को सजाया गया है. वहीं नदी पर बांस का पुल बनाया गया है जिसे नाव का शक्ल दिया गया है. नाव व उसपर सवार नाविक को कारीगरों ने जीवंत रूप दिया है. जबकि मेला परिसर में जुरासिक पार्क बनाया गया है. वहीं विद्युत सजावट भी अद्वितीय की गई है. सजावट का सारा काम पश्चिम बंगाल व रांची से आए कारीगरों ने किया है. इस संदर्भ में मेला समिति के अनूप संथालिया ने बताया कि दो वर्ष के बाद इस बार काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस बार लाखों की भीड़ आने की संभावना है.
कौन- कौन रहा शामिल:राजघाट के बहुचर्चित छठ पूजा व इस दौरान लगने वाले तीन दिवसीय विशाल मेले को व्यवस्थित आयोजित करने के लिए समिति एक्टिव है. समाजसेवी सह व्यवसाई अनूप संथालिया, पत्रकार अरविंद कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार साव, संजीव अग्रवाल, प्रवीण कुमार टिंकू, पूर्व मुखिया रोबिन कुमार, पंकज बरनवाल, वीरेंद्र साव, मुन्ना साव, गोपाल साव, महेश कुमार, विकेंद्र साहा समेत कई लोग जुटे हैं.
प्रशासन भी मुस्तैद: इस मेले को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है. जिले के एसपी अमित रेणू ने इस मेला की तैयारी का जायजा लिया है. खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेद्र सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो लगातार भ्रमण कर रहे हैं.