गांडेय, गिरिडीह: जिले के नवडीहा ओपी के चिरुडीह गांव में कुएं में गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद महिला के मायके वाले भी पहुंचे और महिला को मृत देखकर आक्रोशित हो गए और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई.
बता दें कि कि देवरी प्रखंड के बेलाटांड गांव के निवासी गोवर्द्धन महतो की बेटी सोनी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व नवडीहा ओपी के चिरुडीह निवासी सत्यनारायण महतो के बेटे प्रमोद वर्मा के साथ हुई थी. इस बीच दोनों को एक बेटा भी हुआ, परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर सोनी देवी घरेलू काम निपटाकर घर के बगल 200 मीटर की दूरी ओर स्थित कुएं से पानी लाने गयी थी. अचानक कुएं पर रखा लकड़ी का पट्टा टूट जाने के कारण वह कुएं में गिर गई.