झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला की कुएं में गिरने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Pregnant woman died in giridh

गिरिडीह के नवडीहा ओपी के चिरुडीह गांव में कुएं में गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली.

Pregnant woman died
गर्भवती महिला की मौत

By

Published : May 14, 2020, 2:01 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के नवडीहा ओपी के चिरुडीह गांव में कुएं में गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद महिला के मायके वाले भी पहुंचे और महिला को मृत देखकर आक्रोशित हो गए और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई.

बता दें कि कि देवरी प्रखंड के बेलाटांड गांव के निवासी गोवर्द्धन महतो की बेटी सोनी देवी की शादी पांच वर्ष पूर्व नवडीहा ओपी के चिरुडीह निवासी सत्यनारायण महतो के बेटे प्रमोद वर्मा के साथ हुई थी. इस बीच दोनों को एक बेटा भी हुआ, परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर सोनी देवी घरेलू काम निपटाकर घर के बगल 200 मीटर की दूरी ओर स्थित कुएं से पानी लाने गयी थी. अचानक कुएं पर रखा लकड़ी का पट्टा टूट जाने के कारण वह कुएं में गिर गई.

ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा ने थानों में बांटी मोदी सुरक्षा किट, पुलिसकर्मियों को दिया मदद का आश्वासन

आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए परिजन बेंगाबाद लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बारे में नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिजनों के बीच मामूली झड़प हुई थी, जिसे निपटाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details