गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 28 जुलाई से एक हफ्ते तक शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा की है. इसे लेकर नक्सलियों ने अपनी संक्रियता बढ़ा दी है.
नक्सलियों ने पोस्टर से फैलाई दहशत, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - ईटीवी झारखंड
नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टर फैला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. माओवादियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी समेत विभिन्न इलाके में पोस्टर चिपकाया है.
पोस्टर
हाई अलर्ट पर पुलिस
भाकपा माओवादियों के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा और जामताड़ा से सटे इलाके में विशेष सावधानी बरती जा रही है. साथ ही बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी सर्च जारी है.