झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: डाककर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रधान डाकघर हुआ सील - बदडीहा कोविड अस्पताल

गिरिडीह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 10 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इन मरीजों में एक कोरोना संक्रमित प्रधान डाकघर का कर्मचारी है. डाककर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर डाकघर को सील कर दिया गया है.

corona update of giridih
कोविड अस्पताल

By

Published : Aug 11, 2020, 5:58 PM IST

गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 10 नए मरीज मिले हैं. इनमें एक संक्रमित गिरिडीह प्रधान डाकघर का कर्मचारी है. इसके बाद प्रधान डाकघर को सील कर दिया गया है. डाककर्मियों ने बताया कि दो दिनों तक डाकघर को सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद ही डाकघर को खोला जा सकेगा.

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कई कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. गिरिडीह में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एक कोरोना संक्रमित प्रधान डाकघर का कर्मी भी है. डाककर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाकघर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही डाककर्मी के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं डाकघर के अन्य कर्मियों से अपील की गई है कि जो भी संक्रमित के संपर्क में आए हैं वे लोग अपना कोरोना जांच करवाएं और जरूरी सतर्कता बरतें.

इसे भी पढ़ें- SPECIAL: गंगा में समा रहे किनारों पर बसे लोगों के घर, बाढ़ से साहिबगंज के लोगों की नींद उड़ी

कोविड अस्पताल में अव्यवस्था

इधर, बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल में कुव्यवस्था की शिकायत लगातार आ रही है. इस बार कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोविड अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम दिखाया गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने प्रशासन से इस दिशा में गंभीर कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल लाया जाता है और जब इसी अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम रहेगा तो फिर मरीज ठीक कैसे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details