गिरिडीह: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 10 नए मरीज मिले हैं. इनमें एक संक्रमित गिरिडीह प्रधान डाकघर का कर्मचारी है. इसके बाद प्रधान डाकघर को सील कर दिया गया है. डाककर्मियों ने बताया कि दो दिनों तक डाकघर को सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद ही डाकघर को खोला जा सकेगा.
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कई कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. गिरिडीह में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 10 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एक कोरोना संक्रमित प्रधान डाकघर का कर्मी भी है. डाककर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाकघर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही डाककर्मी के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं डाकघर के अन्य कर्मियों से अपील की गई है कि जो भी संक्रमित के संपर्क में आए हैं वे लोग अपना कोरोना जांच करवाएं और जरूरी सतर्कता बरतें.