गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड में योजना पोषण सखी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौपा. जिसमें मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की गई है. इसमें पोषण सखी की नियमावली बनाने, हड़ताल की अवधि का मानदेय का भुगतान करने, आंगनबाड़ी सेविकाओं के समान्य जीवन बीमा करवाने, अवकाश की सुविधा देने, योग्यता के आधार पर पदों की प्रोन्नति करने, पोषण सखी का ड्रेस कोड जारी करने आदि मांगें शामिल हैं.
गिरिडीह : पोषण सखी की मानदेय बढ़ोतरी की मांग, सीडीपीओ कार्यालय में दिया पत्र - पोषण सखी मानदेय बढोतरी का मांग की
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में शुक्रवार को पोषण सखी की ओर से सीडीपीओ कार्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया है. पत्र में मानदेय बढ़ोतरी की मांग की गई है.
पोषण सखी ने मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सीडीपीओ को सौंपा मांग पत्र
इसे भी पढ़ें- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
संघ की अध्यक्ष तारा कुमारी, सचिव रिंकी कुमारी, कोषाध्यक्ष निकेतन कुमारी, प्रियंका भट्ट , गीता देवी, चम्पा देवी, कौशल्या देवी, चमेली देवी, बबिता देवी ने मांग पत्र सौंपा है.