गिरिडीह: बगोदर स्टेडियम में पोषण सखी संघ की बगोदर विधानसभा स्तरीय बैठक बुधवार को हुई. बैठक में मांगों को लेकर आंदोलन के लिए रणनीति बनाई गई. इसकी अध्यक्षता बगोदर प्रखंड अध्यक्ष तारा कुमारी एवं संचालन देवनंदन मंडल ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अराज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक नयन, संघ के प्रदेश संरक्षक अमरदीप निराला, संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोनी यादव आदि उपस्थित थे.
बैठक में पांच फरवरी को विधायक को पांच सूत्री मांगों को लेकर विधायक आवास में धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सौपने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष को प्रखंडस्तरीय संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप में प्रयाग यादव, राजेश चौधरी, निकेतन कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रियंका भट्ट, ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी, पिंकी कुमारी अस्मिता कुमारी, देवंती कुमारी, रेखा कुमारी सहित सैकड़ों पोषण सखी उपस्थित थीं.