बगोदर/गिरिडीहः जिले के बगोदर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन होने के साथ ही यहां पॉलिटेक्निक की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.
बगोदर में जल्द शुरू होगी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई, युवाओं का बनेगा करियर
गिरिडीह में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है.
बगोदर प्रखंड मुख्यालय से महज एक से डेढ़ किमी की दूरी पर मंझलाडीह-अड़वारा रोड के किनारे सरकारी स्तर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया गया है. कॉलेज के अस्तित्व में आने के साथ ही स्थानीय और आसपास के छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर या राज्य जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि उन्हें स्थानीय स्तर पर इसकी शिक्षा मिलेगी और वे अपना करियर संवार सकेंगे.
इस संबंध में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि जल्द हीं पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा. ताकि, इलाके के छात्र-छात्राओं का करियर संवर सके. उन्हें पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकें. इधर कॉलेज बनकर तैयार होने से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है. दूसरी ओर स्थानीय लोग भी कॉलेज को अस्तित्व में लाने की मांग कर रहे है.