झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्फोट से 4 लोगों की मौत के बाद राजनीति गर्म, BJP और CPI (ML) ने एक दूसरे पर किया वार पलटवार - Politics started in death of four people due to explosion

गिरिडीह में विस्फोट से चार लोगों की मौत के बाद राजनीति गर्म हो गयी है. भाकपा माले इसे लेकर प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी पर भी सवाल उठा रहा है. वहीं, भाजपा नेता ने भाकपा माले नेता को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.

Politics started in death of four people due to explosion in Giridih
गिरिडीह: विस्फोट से 4 लोगों की मौत के बाद राजनीति गर्म

By

Published : Mar 28, 2021, 7:17 PM IST

गिरिडीह: जिले के तिसरी खिड़किया मोड़ पर विस्फोट से मकान जमींदोज होने और चार लोगों की मौत के बाद राजनीति भी गर्म हो गई है. इसे लेकर पूर्व विधायक सह भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि तिसरी और गांवा इलाके में अवैध खनन में शामिल लोगों ने गरीब के घर में विस्फोटक रखा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. यहां माफिया और पुलिस का गठजोड़ है, इसी के कारण अवैध खनन और गरीबों की जान जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: विस्फोट में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, तीन अब भी अस्पताल में भर्ती

विशेष दल से जांच कराने की मांग

राजकुमार यादव ने कहा कि एक संगठित गिरोह इस तरह काम कर रहा है. भाकपा माले हमेशा ही गरीब-कुचले लोगों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ता रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी ने माफियाओं के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है. खिड़किया मोड़ के इस हादसे के बाद स्थानीय विधायक को जांच करानी चाहिए थी, लेकिन वे यहां से चले गए. उन्होंने इस मामले की जांच विशेष जांच दल से कराने की मांग की.

भाजपा ने पूर्व विधायक पर उठाया सवाल
इधर, तिसरी के भाजपा नेता मनोज यादव ने राजकुमार के आरोपों पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि पूर्व विधायक ने जो आरोप स्थानीय सांसद और विधायक पर लगाया है, वह गलत है. खिड़किया मोड़ निवासी बुधन राय के घर में विस्फोटक रखने में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है, उसका संबंध भाकपा माले से है. यहां के अभ्रक माफियाओं को भाकपा माले का संरक्षण प्राप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details