झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जांच करने के लिए देसी कट्टा को रखने जा रहे मुंशी के हाथ से दबा ट्रिगर, चली गोली, जवान घायल - झारखंड खबर

गिरिडीह में फायरिंग (Firing in Giridih) की घटना घटी है. इस घटना में एक जवान घायल हो गया है. गोली गलती से चलने की बात कही जा रही है. जवान का इलाज अस्पताल में किया गया है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

policeman injured after being shot in Giridih
policeman injured after being shot in Giridih

By

Published : Jan 11, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 6:29 AM IST

गिरिडीह:गोली लगने (Firing in Giridih) से गिरिडीह पुलिस का एक आरक्षी घायल हो गया. घायल आरक्षी का नाम अजय कुमार यादव. अजय गिरिडीह पुलिस लाइन में पदस्थापित है. घायल जवान को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां पर दो डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया जिसके बाद पैर में लगी गोली को निकाल दिया गया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता पंकज वर्मा निकले अवैध लॉटरी कारोबार के सरगना, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

वहीं, जवान के घायल होने की सूचना पर एसपी अमित रेणू भी अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने जवान का हाल जाना. डॉक्टर से भी बात की. जब डॉक्टर ने बताया कि खतरा की बात नहीं तब जाकर एसपी अस्पताल से निकले. इनके अलावा एएसपी हारिस बिन जमा, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी भी पहुंचे. पूरी घटना की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर
गलती से दब गया ट्रिगर:घायल से मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी संजय राणा ने बताया कि बगोदर थाना पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा बरामद किया था जिसका कांड संख्या 231/21 है. उस कट्टे को जांच के लिए लेकर मंगलवार को बगोदर थाना का एक अधिकारी पुलिस लाइन आया था. कट्टा को लेकर बगोदर थाना का अधिकारी सार्जेंट मेजर के पास पहुंचा. मेजर ने अपने मुंशी को निर्देश दिया कि इस कट्टा को रखना है जिसे कल जांचा जाएगा. मुंशी कट्टा को लेकर सम्बंधित स्थान पर रखने जा रहा था इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली जमीन से टकरा कर अजय के पैर में जा लगी. बताया कि अजय के पैर में लगी गोली निकाल दी गई है और वह खतरे से बाहर है. बताया कि अजय देवरी थाना इलाके के चतरो का रहनेवाला है.
Last Updated : Jan 12, 2022, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details