गिरिडीह: लॉकडाउन 3 को कड़ाई से पालन कराने को लेकर बगोदर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. वहीं, बुधवार को बगोदर पुलिस के जरिए बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों को लॉकडाउन पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन 3 को कड़ाई से पालन कराने को लेकर बगोदर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेसिंग में रहने की अपील की गई है. साथ हीं जरूरी कार्यों से हीं घर से बाहर निकलने की अपील की गई. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मियों ने जीटी रोड़ बगोदर बाजार और आसपास भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस ने बाईकों को भी जब्त किया और गैर जरूरी खुली दुकानों को भी बंद कराया.