गिरिडीह: उत्तरी छोटानागपुर खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आगाज हो गया है. गिरिडीह स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्र के डीआईजी नरेंद्र सिंह ने किया. इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. वहीं शांति व प्रेम का प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ाया गया. विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया.
उत्तरी छोटानागपुर पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, डीआईजी ने किया उद्घाटन
गिरिडीह में पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया गया.
Police sports competition organized in Giridih
हर सप्ताह पुलिस लाइन में हो प्रतियोगिता का आयोजन:इस दौरान खिलाड़ियों व मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डीआईजी नरेंद्र सिंह ने कहा कि खेलकूद करवाना जरूरी है. इससे टीम भावना उत्पन्न होती है तो जिंदगी का तनाव भी कम होता है. उन्होंने सभी पुलिस कप्तान को सप्ताह में एक दिन पुलिस लाइन में खेलकूद प्रतियोगिता करवाने को कहा. वहीं स्वागत भाषण में गिरिडीह के एसपी अमित रेणू ने भी खेल भावना व अनुशासन पर बातें रखी.
Last Updated : Jul 4, 2022, 4:01 PM IST