झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो लोगों की जान लेने वाले हाइवा को प्लांट के अंदर से किया गया जब्त, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई - Jharkhand news

Police seized Hiva in hit and run case. बाइक सवार दो लोगों को धक्का मारने के बाद हाइवा को छिपा दिया गया था. हालांकि घटना के बाद देर शाम को पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त किया और थाने ले गई.

Police seized Hiva in hit and run case
Police seized Hiva in hit and run case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 8:33 AM IST

गिरिडीह: डुमरी की सड़क पर दो लोगों की जान लेने के बाद हाइवा को लेकर चालक फरार हो गया था. मामले को गंभीरता से एसपी ने लिया और त्वरित कार्रवाई की और उस हाइवा की तलाश में जुट गई. देर शाम पुलिस ने छिपाकर रखे गए हाइवा को जब्त कर लिया गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने कार्रवाई की है. हाइवा को चमरखो में संचालित मिक्सर प्लांट से बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि गिरिडीह के एसपी ने की है.

सोमवार की शाम को गिरिडीह-डुमरी पथ पर हाइवा और बाइक में टक्कर हो गई. घटना के बाद घायलों को मदद पहुंचाने की जगह हाइवा को लेकर चालक फरार हो गया. चालक द्वारा हाइवा को पास के ही प्लांट में छिपा दिया गया. हादसे के बाद बार-बार फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस के नहीं पहुंची, जिसके कारण दोनों घायलों के इलाज में देरी हुई और उनकी मौत हो गई. जैसे ही जिले के एसपी को इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.

चालक फरार, हो सकती है कड़ी कार्रवाई:पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छिपाकर रखे गए हाइवा को जब्त कर लिया है, हालांकि उसका चालक अभी भी फरार है. पुलिस अब चालक की खोज कर रही है. हिट एंड रन का मामला एक दंडनीय अपराध है. यह अपराध इतना गंभीर है कि इसे गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव है. लोकसभा से पारित तीन क्रिमनल लॉ बिल में इस मामले का भी जिक्र है. इसमें कड़ी सजा दिलवाने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव है कि अगर कोई चालक दुर्घटना के बाद वाहन को लेकर फरार हो जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा होगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details