गिरिडीह: नशीली पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के पचंबा थाना पुलिस और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. वहीं, छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब जब्त
डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पचंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढ़ मुहल्ला में छापेमारी करते हुए गोपाल साव के घर से 12 किलो गांजा, अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया है, जबकि कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने गांजा पीने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चीलम, 145 बोतल अंग्रेजी शराब, प्लास्टिक के जार में 10 लीटर देसी शराब और 100 पीस प्लास्टिक बरामद किया है. इस दौरान मौके पर से गोपाल साव नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
डीएसपी ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पचंबा में गोपाल साव नाम के व्यक्ति की ओर से अवैध रूप से गांजा, शराब का वयापार किया जाता है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस की टीम को सफलता मिली है. छापेमारी दल में डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के अलावा पचंबा थाना इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, एसआई अभिमन्यु पडीहरी, एएसआई उमेश सिंह, सुधीर कुमार, राजीव सिंह दलबल के साथ शामिल रहे.