झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में तस्करों को पुलिस ने दी तगड़ी चोट, धरे गए अवैध कोयला लदे 9 ट्रक - jharkhand news

आर्थिक अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार अवैध कोयला तस्करी पर एसपी दीपक शर्मा की टीम ने धावा बोला है. एसपी की टीम ने नेशनल हाइवे से गुजर रहे 9 ट्रकों को पकड़ा है.

Police seized 9 trucks loaded with illegal coal in giridih
Police seized 9 trucks loaded with illegal coal in giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 6:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:23 PM IST

गिरिडीह: अवैध कोयला लेकर गुजर रहे 9 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ा है. सभी ट्रकों को दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे से पकड़ा गया है. इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले की तीन थाना इलाके से पुलिस ने ट्रकों को पकड़ा है. निमियाघाट थाना पुलिस ने जहां दो ट्रकों को पकड़ा है. वहीं डुमरी पुलिस ने भी दो ट्रकों को पकड़ा है. जबकि बगोदर से पांच ट्रकों को पकड़ा गया है.

ये भी पढ़ें:Ranchi Police: कोयला तस्करों के फेंके पैसे उठाती है रांची पुलिस, वीडियो आया सामने

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि धनबाद की तरफ से कई ट्रक आ रहे हैं, जिनपर अवैध कोयला लदा है. ऐसे में एसपी ने डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, डुमरी इंस्पेक्टर, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को नेशनल हाइवे में वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया.

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के साथ तीन थाना की पुलिस हाइवे पर उतरी. पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की तो एक-एक कर ट्रक पकड़े जाने लगे. सबसे पहले निमियाघाट थाना क्षेत्र के पौरैया के पास दो ट्रकों को पकड़ा गया. यहां चार लोगों को हिरासत में लिया गया. यहां के बाद डुमरी पुलिस ने दो ट्रकों को पकड़ा गया. जबकि बगोदर पुलिस ने औरा के पास दो ट्रक, हेसला के पास दो ट्रक तो अटका के पास एक ट्रक को पकड़ा गया. यहां एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि पुलिस की कार्यवाई की भनक लगने के बाद कई माफिया, ट्रक चालक व खलासी हाइवे के किनारे ट्रक को खड़ी कर भाग निकले.

किसी भी अपराध को छूट नहीं-एसपी:एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि कोयला लदे नौ ट्रकों को पकड़ा गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि किसी तरह के अपराध की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details