झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में 1,900 लीटर स्प्रिट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - गाड़ी में स्प्रिट

गिरिडीह में एसपी अमित रेणु के निर्देश पर बिरनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर 19 सौ लीटर स्प्रिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. स्प्रिट धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था.

police-recovered-sprit-in-giridih
स्प्रिट बरामद

By

Published : Nov 6, 2020, 7:33 PM IST

गिरिडीह: एसपी अमित रेणु के निर्देश पर बिरनी पुलिस ने छापेमारी कर 19 सौ लीटर स्प्रिट बरामद किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी निवासी ट्रक ड्राइवर जनाब अंसारी और खलासी धनबाद जिले के चिरकुंडा राजू साहू शामिल है.

इसे भी पढ़ें:- मनरेगा में गड़बड़ी, बिना काम के हुई अवैध निकासी

जानकारी के अनुसार एक ट्रक में धनबाद से अवैध रूप से स्प्रिट लोडकर बिहार ले जाया जा रहा था. इसी बीच बिरनी थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर जांझ नदी पुल के पास ट्रक को रोका और जांच कर स्प्रिट बरामद किया.

एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने बताया कि स्प्रिट का उपयोग अवैध शराब बनाने में किया जाना था. फिलहाल पूरे मामले की तहकीकात चल रही है. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में स्प्रिट ले जाया जा रहा था, उसके लिए अलग से एक चैंबर बनाया गया था और उसी चैंबर में जार के माध्यम से स्प्रिट ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, बगोदर- बिरनी अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थो के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details