गिरिडीहः कोरोना काल में अवैध रूप से शराब का कारोबार खूब चल रहा है. बगोदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोंदलो क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इस सूचना के आधार पर बुधवार को उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम एक मकाम में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, मकान मलिक गिरफ्तार नहीं हो सका है.
गिरिडीहः घर में छिपाकर रखी गई शराब बरामद, मकान मालिक फरार - Product Superintendent Sudhir Kumar
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने एक मकाम में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: हत्या मामले में 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, ढाई माह पूर्व हुई थी वारदात
बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो में की गई छापेमारी में एक मकान से 20 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जो अलग-अलग ब्रांडों की है. पुलिस ने बताया कि जिस मकान से शराब की पेटियां बरामद की गई है, वह मकान दिनेश महतो की है. मकान मालिक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार और बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम उपस्थित थे.