गिरिडीहः सीमेंट फैक्ट्री की आड़ में सफेद पत्थर का पाउडर बनाने का धंधा जोरों से चल रहा था, लेकिन इसकी भनक एसपी दीपक शर्मा को लग गई. सूचना के बाद एसडीपीओ सदर अनिल सिंह को आवश्यक निर्देश जिसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यह छापेमारी देर रात इलाके के गादी श्रीरामपुर स्थित नायक सीमेंट फैक्ट्री में की गई. यहां से पुलिस ने चार ट्रैक्टर सफेद पत्थर तो भारी मात्रा में सफेद पाउडर बरामद किया है. छापेमारी की पुष्टि इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने की है.
ये भी पढ़ेंः Dhanbad Crime News: अवैध कोयला डिपो से भारी मात्रा में कोयले के साथ 3 ट्रक जब्त, एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी
बताया जाता है कि एसपी दीपक शर्मा को लगातार सूचना मिल रही थी कि जंगल से सफेद पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है. इस सूचना के बाद छापेमारी का निर्णय लिया गया. मंगलवार की रात को इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. रात में ही इंस्पेक्टर ने दलबल के साथ फैक्ट्री के दबिश दी. यहां सफेद पत्थर लदे चार ट्रैक्टर को पकड़ा. वहीं मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया.
फैक्ट्री में युद्धस्तर से चल रहा था कामःइंस्पेक्टर कमलेश और उनकी टीम जब फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुई तो यहां पर रखे सफेद पत्थर के खेप को देखकर चकित रह गई. देखा कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में पत्थर डंप किया हुआ है. वहीं सादे रंग के बोरे में सफेद पत्थर के पाउडर को पैक किया जा रहा है. यहां रात में भी कई मजदूर काम करते पाए गए. पाउडर भी कई बोरियों में भरा मिला. यहां पर सीमेंट की चार बोरियां मिली जिसमें अलग अलग पता लिखा हुआ था. इंस्पेक्टर कमलेश ने बताया कि नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में हुई कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
बालू लदा ट्रैक्टर धरायाःदूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की सुबह बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा है. यह ट्रैक्टर बेंगाबाद के मोदीलेदा घाट से बालू लेकर आ रहा था. इस मामले में ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को एक सरकारी कर्मी के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.