झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः बाइक चालकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करना महंगा पड़ा, पुलिस ने दी अनोखी सजा - Lockdown violation in Giridih

गिरिडीह में लॉकडाउन के उल्लंघन के मद्देनजर पुलिस सतर्क है. ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. सिहोडीह ने लॉकडाउन तोड़ने पर बाइक चालकों को बाइक समेत 100 मीटर तक पैदल ही दौड़ना पड़ा. लॉकडाउन तोड़ने वाले आगे भी इस तरह की सख्ती रहेगी.

लॉकडाउन का उल्लंघन पर कार्रवाई
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : May 5, 2020, 10:53 AM IST

Updated : May 5, 2020, 3:28 PM IST

गिरिडीहः कोरोना महामारी के मद्देनदर जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है. इसी क्रम में कुछ बाइक चालकों ने इसका उल्लंघन किया तो पुलिस ने उन्हें सजा दी. सिहोडीह ने लॉकडाउन तोड़ने पर बाइक चालकों को बाइक समेत 100 मीटर तक पैदल ही दौड़ना पड़ा. यह सजा चर्चित एएसआई प्रमोद कुमार ने दी. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई.

गिरिडीह के सिहोडीह स्थित पुलिस सहायत केंद्र में पदस्थापित कर्मियों ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को एक बार पुनः अलग सजा दी है. इस बार यहां पर बाइक चालकों को रोककर उन्हें बाइक समेत पैदल ही 100 मीटर तक दौड़ाया है.

यह मामला जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बताया जाता है कि इस केंद्र में एएसआई प्रमोद कुमार दलबल के साथ तैनात रहते हैं. सोमवार को लॉकडाउन तोड़कर बाइक से जा रहे लोगों को रोका गया और उनसे पैदल मार्च करवाया गया.

प्रमोद कुमार का कहना है कि बार-बार निवेदन करने के बाद भी लोग लॉकडाउन तोड़ रहे हैं. रोके जाने पर बहाना बनाते हैं ऐसे में बाइक समेत इन्हें पैदल ही दौड़ाया गया.

यह भी पढ़ेंःTOP 10 @10 AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

एएसआई प्रमोद कुमार इन दिनों जिले में काफी चर्चित हो गए. जिस केंद्र में इनकी ड्यूटी पड़ी है वह पोस्ट गिरिडीह-देवघर पथ पर है. इस स्थान पर इनके द्वारा जहां भूखे वाहन चालकों को कई दफा भोजन करवाया गया है, बल्कि कई लोगों को मास्क भी बांटा जा चुका है.

पिछले दिनों लॉकडाउन तोड़ने पर बाइक चालकों को बीच सड़क पर बाइक पर बैठने की स्टाइल में खड़ा करवाते हुवे मुंह से बाइक के इंजन की आवाज भी निकलवायी गयी थी. प्रमोद कुमार कहते हैं कि लॉकडाउन तोड़ने वाले आगे भी इस तरह की सख्ती के लिए तैयार रहें.

Last Updated : May 5, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details