गिरिडीह: जनधन खाता में आए सहयोग राशि निकालने के लिए बगोदर के बैंकों में ग्राहकों की रोजाना भीड़ उमड़ रही है. ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बैंकों के बाहर पुलिस को पहरा देना पड़ रहा है.
गिरिडीहः बैंकों में ग्राहकों की नहीं कम हो रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस दे रही पहरा - गिरिडीह में बैंकों में भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की तैनाती
गिरिडीह के बगोदर में शुक्रवार को जनधन खाते से पैसे निकालने के लिए बीओआई शाखा सहित अन्य बैंक परिसर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग बने रहे, इसके लिए पुलिस की ओर से बैंकों के बाहर पहरा दिया जा रहा था.
बैंक में तैनात पुलिस
शुक्रवार को भी बगोदर स्थित बीओआई शाखा सहित अन्य बैंक परिसर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई थी और कड़ी धूप में भी वे लंबी लाइन लगाकर खड़े नजर आए. ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए आखिरकार बैंकों के बाहर पुलिस को पहरा देना पड़ा. ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेसिंग बने रहे, इसके लिए पुलिस की ओर से बैंकों के बाहर पहरा दिया जा रहा था. शुक्रवार को भी कड़ी धूप से बचने के लिए कुछ लोगों ने छाता का भी सहारा ले रखा था.
Last Updated : May 23, 2020, 8:33 PM IST