गिरिडीहः बिहार से सटे गिरिडीह के सीमावर्ती इलाके में एक और पुलिस पिकेट की स्थापना की गई है. इस बार भेलवाघाटी थाना इलाके के धरपहरी स्थित पंचायत में पिकेट बनाया गया है. बुधवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पिकेट का उद्घाटन किया.
गिरिडीह-बिहार की सीमा पर बना पुलिस पिकेट, एसपी ने किया उद्घाटन
गिरिडीह-बिहार की सीमा पर नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की कवायद तेज कर दी गयी है. इसी के मद्देनजर बिहार सीमा पर पुलिस पिकेट की स्थापना की गई है, जिसका एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को उद्घाटन किया.
एसपी ने कहा कि इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के इस पिकेट को स्थापित किया गया है. सुरक्षा के साथ-साथ विकास का काम भी तेज गति से हो और कोई भी व्यवधान नहीं डाल सके, इस जिम्मेदारी को पुलिस पदाधिकारी और जवान बखूबी निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पिकेट का खुलना गांव के विकास पथ पर बढ़ने का कदम है. ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करें और सहयोग लें तभी विकास की गति बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ः शिलान्यास समारोह में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, विधायक ने मानी गलती
मौजूद रहे कई अधिकारी
धरपहरी स्थित पंचायत में पिकेट के उद्घाटन के दौरान एसपी के साथ एएसपी दीपक कुमार, भेलवाघाटी के सहायक कमांडेट अजय कुमार, चतरो के सहायक कमांडेट मीरा देवी सिंह, इंस्पेक्टर पमेश्वर लेयांगी, अरविंद राय, देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, भेलवाघाटी थाना प्रभारी एमजे खान, एसआई विजय कुमार सिंह उमाकांत सिंह गुनियाथर के मुखिया प्रतिनिधी जागेश्वर प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे. पिकेट के उद्घाटन के पूर्व अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया.
TAGGED:
गिरिडीह में पिकेट का उद्घाटन