झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च, गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील - ऑनलाइन पढ़ाई गिरिडीह

गिरिडीह में कोरोना की रोकथाम को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. दुकानदारों और आम लोगों को घर लौटने के लिए कहा गया, साथ ही कोचिंग से लौट रही छात्राओं को अधिकारियों ने घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने की सलाह दी.

Police officers carry out flag march in giridih
गिरिडीह: कोरोना की रोकथाम के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च, गाइडलाइन फॉलो करने की अपील

By

Published : Apr 18, 2021, 12:55 PM IST

गिरिडीह: कोरोना संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुए रोकथाम और बचाव को लेकर आमजनों को जागरूक करने और सरकार की गाइडलाइंस का पालन करवाने को लेकर शनिवार को जिला के पुलिस और सिविल प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक लॉकडाउन की जगह सोशल लॉकडाउन के माध्यम से भीड़ को किया जाए रेगुलेरेट: डॉ रामेश्वर उरांव

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में डीडीसी शशिभुषण मेहरा, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, डुमरी पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, सीओ शशि भूषण प्रसाद, डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान, पीरटांड़ थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह सहित सैट और जिला पुलिस के जवान मौजूद रहे. फ्लैग मार्च डुमरी मोड़ से निकल कर बेरमो मोड़, डुमरी-ईसरी बस पड़ाव, ईसरी चौक होते स्टेशन रोड पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बलों ने ईसरी हटियाटांड़ में लगे साप्ताहिक हाट को बंद करवा दिया गया और हाट में आए दुकानदारों और आम लोगों को घर लौट जाने को कहा गया.

कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील

अधिकारियों और पुलिस बलों ने आने जाने वाले यात्री वाहनों में बैठे यात्रियों, राहगीरों को वेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क पहनकर घरों से निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, पांच से ज्यादा लोगों को एक स्थान पर जमा नहीं होने की हिदायत दी. इसके अलावा दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर गोल घेरा बनाने, मास्क नहीं पहनने वालों को सामान नहीं देने, दुकानों में 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' की सूचना लिखा बोर्ड लगाने, सैनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा गया. होटल और रेस्टोरेंट के संचालकों को रात आठ बजे के बाद केवल पार्सल करने की व्यवस्था का आदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें

ऑनलाइन पढ़ाई की सलाह

डुमरी मोड़ पर कोचिंग से लौट रही कुछ छात्राओं को अधिकारियों ने रोककर घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने की सलाह दी. अधिकारियों ने कहा कि हमारे साथ-साथ आमजनों का भी कर्तव्य है कि वो सतर्क और जागरूक रहकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकें और इस कार्य में सहयोग करें. इस मौके पर डुमरी अंचल के अंचल निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद, डुमरी थाना के एसआई जैना बलमुचू, रौशन कुमार, अशोक कुमार शर्मा, एएसआई विश्वनाथ उरांव, मदन झा समते कई लोग शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details