गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मंडरडीह स्थित पत्थर माइंस में पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण किये गए विस्फोटक पदार्थों की बरामदगी की है. जिसके बाद माइंस संचालक तरनजीत सिंह के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में पदस्थापित एएसआई अरविंद कुमार पाठक के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 442/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टीम सोमवार को फिर माइंस पहुंची मगर वहां कोई कर्मी या संचालक नहीं मिला.
गिरिडीहः माइंस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी मामले में पुलिस की जांच जारी
गिरिडीह के मंडरडीह स्थित पत्थर माइंस से विस्फोटक बरामदगी मामले में जांच जारी है. पुलिस हर बिंदू की गहनता से जांच कर रही है.इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने पर अधिकारियों को शंका है कि विस्फोटक का भंडारण माइंस के लिए किया जा रहा था या इसकी आड़ में कोई अवैध धंधा चलाया जा रहा था.
मंडरडीह स्थित पत्थर माइंस में छापेमारी
क्या-क्या हुआ बरामद
छापेमारी में पुलिस ने जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए 22 सौ पीस जिलेटिन और 25 बंडल डेटोनेटर जब्त किया. इस दौरान माइंस से एक हाइवा, एक पोकलेन व एक ट्रेक्टर भी छापेमरी दल ने जब्त किया. छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम को माइंस के अंदर से विस्फोट के लिए फिट किया हुआ एक जिलेटिन और डेटोनेटर भी बरामद हुआ. जिसे सीआरपीएफ के जवानों द्वारा डिफ्यूज किया गया. पुलिस टीम द्वारा जब्त विस्फोटकों को थाने में रखा गया है और मामले की तफ्तीश जारी है.