गिरिडीह: जिले में महापर्व छठ के मौके पर छठ घाटों पर पहली बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला है. इस मौके पर श्रद्धालु मास्क पहनकर छठ घाट पहुंचे. इस दौरान बगोदर पुलिस ने श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया. वहीं, कुछ युवाओं ने फल का वितरण किया.
श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण
इस बार कोरोना के बीच छठ पर्व मनाया जा रहा है. इसे लेकर राज्य सरकार ने आम जनता से आग्रह किया था कि गाइडलाइन का पालन करते हुए आस्था के इस पर्व को मनाएं, जिसका लोगों ने भी पालन किया. गिरिडीह में महापर्व छठ के मौके पर छठ घाटों पर पहली बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला. मास्क पहनकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे और खुशियां मनाई. इस अवसर पर बगोदर पुलिस ने श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-यूपी : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 14 बारातियों की मौत
मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया गया. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समय जब श्रद्धालु घाट पर पहुंचे तो मास्क पहनकर पहुंचे, साथ ही सरकार के गाइड लाइन का भी पालन करें. दूसरी ओर बगोदर साहु मुहल्ला के युवाओं ने छठ घाटों पर जाकर फल का वितरण किया.