गिरिडीह में बुलडोजर की एंट्री, हत्या आरोपी के दुकान को किया गया ध्वस्त - गिरिडीह में बुलडोजर
अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एक हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया है(Police demolished shop of murder accused). वहीं कांड में शामिल अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
गिरिडीहः जिले में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की एंट्री हो गई है. यहां हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया (Police demolished shop of murder accused)है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में की गई है. एसडीपीओ के साथ सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम भी साथ में थी. जिस मकान और दुकान पर डोजर चलाया गया है वह सीसीएल की जमीन पर थी.
क्यों हुई कार्रवाईःदरअसल बुधवार को मुफस्सिल थाना इलाके परातडीह में मो रऊफ नामक युवक पर धारदार हथियार से गांव के ही पांच छह लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में घायल मो रऊफ की मौत बाद में इलाज के लिए धनबाद जाने के क्रम में हो गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप गांव के ही राजा बाबू, मो ताज, मो सोनू, मो मोनू, मो आफताब समेत अन्य पर लगा. मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सभी फरार हो गए.