झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में बुलडोजर की एंट्री, हत्या आरोपी के दुकान को किया गया ध्वस्त - गिरिडीह में बुलडोजर

अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने काफी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने एक हत्याकांड के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया है(Police demolished shop of murder accused). वहीं कांड में शामिल अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

Police demolished shop of murder accused
Police demolished shop of murder accused

By

Published : Sep 29, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 2:21 PM IST

गिरिडीहः जिले में भी अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की एंट्री हो गई है. यहां हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया (Police demolished shop of murder accused)है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में की गई है. एसडीपीओ के साथ सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम भी साथ में थी. जिस मकान और दुकान पर डोजर चलाया गया है वह सीसीएल की जमीन पर थी.

क्यों हुई कार्रवाईःदरअसल बुधवार को मुफस्सिल थाना इलाके परातडीह में मो रऊफ नामक युवक पर धारदार हथियार से गांव के ही पांच छह लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में घायल मो रऊफ की मौत बाद में इलाज के लिए धनबाद जाने के क्रम में हो गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप गांव के ही राजा बाबू, मो ताज, मो सोनू, मो मोनू, मो आफताब समेत अन्य पर लगा. मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सभी फरार हो गए.

देखें पूरी खबर
सीसीएल की जमीन पर चल रही थी दुकानःपुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि जिस स्थान पर रऊफ पर हमला किया गया वहां एक मकान है, जिसमें दुकान का संचालन होता है. यह दुकान व मकान मुख्य आरोपी राजा बाबू का है. मकान व दुकान सीसीएल की जमीन पर अतिक्रमित कर बनाया गया है. पुलिस ने इसकी सूचना सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को भी दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीएल के सहयोग से कार्रवाई की और मकान को ध्वस्त कर दिया.एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी राजा बाबू पहले से भी कई कांड का आरोपी है. इलीगल तरीके से कोयला का खनन व परिवहन करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ पुलिस सख्त है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Sep 29, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details