झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, बोकारो सीमा पर विशेष सतर्कता - बेरमो उपचुनाव और बिहार चुनाव 2020

मंगलवार को होने वाले बेरमो उपचुनाव और बिहार चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट है. बोकारो से सटे सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. दिन रात वाहनों की जांच हो रही है.

police-checking-on-bokaro-border-in-giridih
बोकारो सीमा पर विशेष सतर्कता

By

Published : Nov 2, 2020, 2:21 PM IST

गिरिडीह: मंगलवार को झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव तो बिहार में चुनाव होना है. ऐसे में गिरिडीह पुलिस भी अलर्ट है. बेरमो की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. दोनों जिले के सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वाहनों की जांच की जा रही है. एसपी अमित रेणू ने सीमावर्ती थाना के पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दे रखा है.

देखें पूरी खबर
अवैध शराब पर कड़ी नजरइस दौरान अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है. क्योंकि गिरिडीह के डुमरी पीरटांड़ के रास्ते ही नकली शराब की खेप बोकारो-बिहार भेजने की कोशिश शराब माफिया कर सकते हैं. ऐसे में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए छोटी बड़ी वाहनों की चेकिंग हो रही है. इसे भी पढ़ें-सरकार गिराने और बनाने का षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई: कांग्रेसअपराधियों पर भी नजरइस संदर्भ में पीरटांड़ थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details