गिरिडीहः जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला निरन्तर जारी है. मंगलवार को जिले में 1120 लोग पहुंचे हैं. लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी कम नहीं हो रही है. कोई साइकिल से तो कोई ठेला पर ही सवार होकर सैकड़ों किमी का सफर तय कर रहा है. ऐसा ही नजारा गिरिडीह के सिहोडीह में देखने को मिला. यहां पर साइकिल से गुजर रहे 8 मजदूरों को पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने रोका और आने-जाने की जानकारी ली.
मजदूरों ने बताया कि वे सभी कोलकाता के बाली स्थित उत्तरपाड़ा से चले हैं. इन्हें बेगूसराय जाना है. मजदूरों ने कहा कि बंगाल सरकार ने वाहन की इजाजत नहीं दी तो वे साइकिल से चल दिये.
6 दिनों में कोलकाता से गिरिडीह पहुंचे हैं. अब कुछ और दिन लगेंगे तो वे बेगूसराय पहुंच जायेगें. इनकी पीड़ा को देखकर सिहोडीह चेकपोस्ट में पुलिस अधिकारी प्रमोद कुमार ने इन मजदूरों को भोजन कराया. इस बीच स्कूटरनुमा ठेला से ही आठ अन्य मजदूर राजस्थान से गिरिडीह शहर पहुंचे. इनसे भी पुलिस ने जानकारी ली और सभी को उनके गन्तव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया.