गिरिडीह:जिले के गांडेय प्रखंड में ताराटांड पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई करते हुए मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में क्रूरता पूर्वक 27 मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है, जहां सभी मवेशियों की चिकित्सा जांच कराई गयी. फिर सभी को गौशाला भेजने की प्रक्रिया की जाएगी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:Crime News Giridih: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 50 मवेशी मुक्त, 10 अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों को लोड कर बिहार से गांडेय प्रखंड के रास्ते धनबाद ले जाया जा रहा था. तभी एसपी को इस बात की सूचना मिली. एसपी के निर्देश पर ताराटांड़ पुलिस हरकत में आते हुए ट्रक का पीछा करने लगी. मवेशियों से भरे ट्रक चालक को इसकी भनक लगते ही वह मेन रोड को छोड़ कर बड़कीटांड रोड से भागने लगा. मगर पुलिस की टीम के द्वारा पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया. बताया गया कि पुलिस की गिरफ्त में ट्रक को आते देख ड्राइवर और खलासी के साथ बैठे अन्य लोग वाहन को रोक कर मौके पर से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. इस घटना पर थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने कहा कि एक ही ट्रक में क्रूरता पूर्वक 27 पशुओं को लोड कर के ले जाया जा रहा था. मामले को लेकर केस दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चार दिन पहले भी जिला के अहलियारपुर थाना पुलिस ने बिहार से बंगाल मवेशियों को लेकर जा रहे छह पिकअप वैन को पकड़ा था. जिसमें दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बताते चलें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के सख्त निर्देश पर जिला भर में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है.