झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केमिकल से बनायी जा रही थी नकली शराब, बिहार भेजने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा - Jharkhand news

fake liquor being made from chemicals in Giridih. गिरिडीह में नकली शराब बनाने और उसे बाजार में खपाने का काम चलता रहा है. ऐसे में पुलिस भी इस मामले को लेकर अलर्ट रहती है. इस बार पुलिस द्वारा नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

Police busted fake liquor being made from chemicals in Giridih
Police busted fake liquor being made from chemicals in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 6:39 PM IST

गिरिडीह: केमिकल से नकली शराब बनाने का जिले के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चरघरा में चल रहा था. यहां से नकली शराब को तैयार कर उसे बोतल में भरकर गिरिडीह के विभिन्न होटलों के अलावा बिहार भेजने की तैयारी की गई थी. तैयारी पूरी तरह से हो चुकी थी, तभी मामले की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली. सूचना पर एसपी ने ओपी प्रभारी सुमंत प्रसाद को तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश दिए. निर्देश पर पुलिस की टीम ने चरघरा में एक एलबेस्टर मकान में छापा मारा. यहां से नकली शराब बनाते हुए इसी ओपी क्षेत्र के मटरखा निवासी मनोज साव ( पिता थानु साव ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इस सफलता की पुष्टि एसपी ने की है.

जानकारी के अनुसार, जिस एलबेस्टर मकान के कमरे में छापा मारा गया वहां से से अवैध नकली अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड, विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल, स्टीकर, ढक्कन, बरामद किए गए. इस संबंध में बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी ) कांड सं०- 258/23 अंकित करते हुए. कांड में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

इस मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि नकली और अवैध शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो चुका है. इस तरह के अपराध में शामिल सभी लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा रही है. कहा कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details