झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः पुलिस ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर आर्थिक सहयोग कर लगाया मरहम - पुलिस ने निर्दोष युवक को बुरी तरह पीटा

बोकारो की पेंक थाना पुलिस ने गलतफहमी में बगोदर के युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. दरअसल पुलिस को किसी मामले में उसके भाई को गिरफ्तार करना था. बाद में मामला सीएम तक पहुंचने पर पुलिस ने आनन-फानन में उसका आर्थिक सहयोग कर पिटाई रूपी जख्म पर मरहम लगा दिया.

पिटाई
पिटाई

By

Published : May 21, 2021, 1:29 AM IST

गिरिडीहः बोकारो जिले के पेंक थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने पहले निर्दोष युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और जब मामला सीएम तक पहुंच गया तब युवक का आर्थिक सहयोग कर पिटाई रूपी जख्म पर मरहम लगा दिया. मामला बगोदर के युवक की पिटाई से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि बोकारो जिले के पेंक थाना पुलिस द्वारा बगोदर थाना क्षेत्र के लुकुईया गांव के अशोक कुमार महतो की पिछले दिनों बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः'सॉरी पापा हम आपकी बात नहीं मानी और सुनी', जानिए कोमल ने क्यों दी जान?

उसका इलाज बगोदर सीएचसी में किया गया था, जबकि भुक्तभोगी युवक निर्दोष है. पेंक थाना में दर्ज एक मामले में उसका भाई अभियुक्त है. पेंक पुलिस ने पिछले दिनों धोखे से भाई की जगह उसे गिरफ्तार कर लिया था.

इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. बाद में पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई कि गिरफ्तार युवक आरोपी नहीं है बल्कि उसका भाई आरोपी है, तब उसे छोड़ दिया गया.

विधायक ने सीएम से की शिकायत

पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से की गई पिटाई की जानकारी बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को हुई तब उन्होंने सीएम को ट्वीट कर मामले से अवगत कराया.

इसके बाद गुरुवार को पेंक थाना के पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानेदार बगोदर पहुंचे. इसके बाद विधायक विनोद कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के साथ बोकारो से आई पुलिस युवक के गांव लुकुईया पहुंची एवं पीड़ित युवक से मुलाकात कर घटना पर खेद जताया.

इस मौके पर पुलिस द्वारा युवक के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी किया गया. इंस्पेक्टर ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details