झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुलिस को मिली कामयाबी, लगातार चोरी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार - Neemraj Kumar Singh

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में आए दिन चोरी की घटना घट रही थी. जिसका खुलासा डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने किया. उन्होंने चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और एक की तलाश में जुट गए हैं.

Police arrested two thieves in giridih
निमियाघाट थाना

By

Published : Jan 19, 2020, 8:49 PM IST

गिरिडीह: डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक अन्य चोर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, दोनों चोर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत के बढ़ाई टोला के रहने वाला है. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 18 जनवरी की अहले सुबह बस स्टैंड के पास संचालित एक सलून में चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. चोरों ने बताया कि सलून में चोरी की घटना में बुटल मिस्त्री का एक और पुत्र ऋषि राणा शामिल था जो फरार है, चोरों ने निमियाघाट थाना में दर्ज कांड संख्या 8/20 और डुमरी थाना में दर्ज कांड संख्या 132/19 और 01/2020 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

वहीं, चोरों के निशानदेही के आधार पर कनक लाल एंड संस पेट्रोल पंप से चोरी की गई और ऑटो मशीन को पंप के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है. चोरों के पास से दो मोबाइल सेट, एक लोहे की नुकीला रॉड और एक कैंची बरामद किया है.

ये भी देखें-समाज सेवा: कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू, सुविधा है निशुल्क

एसडीपीओ ने बताया कि डुमरी पुलिस 18 जनवरी को घुटवाली के पास से पकड़े गए अवैध कोयला लदे दो ट्रकों के संबंध में ट्रक चालकों, मालिकों और धंधेबाजों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार दूसरे ट्रक चालक बोकारो जिला के थाना पैंक नारायणपुर के रक्साटोंगरी निवासी शमशूल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों ट्रक पैंक नारायणपुर की तरफ से अवैध कोयला लोड कर मंडी की ओर ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details