गांडेय, गिरीडीह: जिला के गांडेय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक की डिक्की से रिवाल्वर बरामद किया है. हथियार की बरामदगी के बाद गांडेय पुलिस बाइक के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति जन वितरण प्रणाली से जुड़े हुए हैं. दोनों व्यक्ति शनिवार को गांडेय ब्लॉक आये हुए थे और बाइक खड़ी कर अपना काम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की और बाइक की डिक्की से रिवाल्वर बरामद किया.
Illegal Arms Case: बाइक की डिक्की में रिवाल्वर रख ब्लॉक परिसर में घूम रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार - Jharkhand news
गांडेय पुलिस ने एक बाइक की डिक्की से रिवाल्वर बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति जान वितरण प्रणाली से जुड़े हुए बताए जाते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Student Murder in Giridih: स्कूटी से जाते दिखा था विशाल, कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ, खुलासे के नजदीक पुलिस!
जानकारी के अनुसार, गांडेय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दल बल के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने खड़ी की बाइक की जांच शुरू की. जांच के क्रम में एक बाइक की डिक्की को खुलवाने पर उसमें रिवाल्वर रखा हुआ पाया गया. मौके पर से पुलिस ने बाइक लेकर आये व्यक्ति घाटकुल निवासी मो मुस्तकीम को हिरासत में लिया. मो मुस्तकीम से पूछताछ करने पर ब्लॉक परिसर स्थित एफसीआई गोदाम से बाइक के मालिक बिनोद हजाम को हिरासत में लिया गया. बताया गया कि मो मुस्तकीम घाटकुल के डीलर मो सय्युम के पिता हैं. पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
इधर, ब्लॉक के सामने बाइक की डिक्की से रिवाल्वर बरामद होने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. डिक्की से बरामद रिवाल्वर हिरासत में लिए गए लोगों का है या किसी ने उन्हें फसाने की नीयत से डिक्की में डाला था. इस बात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. इस संबंध में गांडेय थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.