झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: रंगदारी नहीं देने के कारण युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीडीह इलाके में बीते 23 दिसंबर को एक युवक पर हुए जानलेवा हमला का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 युवक समेत एक महिला को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Police arrested three people in extortion case in giridih
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Dec 26, 2019, 6:27 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलाकी रोड़ में बीते 23 दिसंबर को रंगदारी मामले में एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को 2 युवक और एक महिला को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह में रंगदारी नहीं देने पर 3 दिन पहले एक युवक पर किए गए जानलेवा हमला मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर लिया है. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ डब्लू, हैदर अली उर्फ मन्नू और एक महिला सकीना बानो शामिल है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया है. रिवाल्वर के साथ पुलिस ने 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी मुख्यालय-2 के संतोष कुमार मिश्रा ने गुरूवार की दोपहर पचंबा थाना में प्रेस वार्ता कर दी.

घटना के बाद से ही पुलिस कर रही थी छापेमारी

डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि सीसीएल की जमीन को लेकर बुलाकी रोड निवासी शहबाज अहमद उर्फ चंदन का विवाद कुछ लोगों से चल रहा था. इस बीच नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार निवासी हैदर अली उर्फ मन्नू और मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ डब्लू ने शहबाज पर जानलेवा हमला कर दिया. सोमवार की शाम को रिवाल्वर के बट से शहबाज पर हमला किया गया. जिसके बाद घायल ने बताया कि एक जमीन पर वह खटाल बना रहा है और हैदर तथा डब्लू उससे रंगदारी मांगते हैं. रंगदारी नहीं देने पर दोनों ने उसके ऊपर फायरिंग की, लेकिन गोली उसके शरीर से छूते हुए निकल गई.

डीएसपी ने बताया कि चंदन पर रिवाल्वर के बट से वार कर दोनों अपराधियों ने उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस मामले को लेकर पचंबा थाना कांड संख्या 184/19 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई. जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई लेकिन यह साफ हो गया कि रिवाल्वर का उपयोग किया गया था. जिसके बाद छापेमारी करते हुए मन्नू और डब्लू को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि घटना के बाद दोनों ने अपनी मुंहबोली भाभी के पास रिवाल्वर रख दिया है. इसके बाद भंडारीडीह इलाके की रहनेवाली सकीना बानो के घर छापेमारी की गई, जहां से रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है.

पुलिसकर्मी की हत्या में जेल जा चुका है हैदर

डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी हैदर अली उर्फ मन्नू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पूर्व भी पुलिसकर्मी राजवंश राम की हत्या में हैदर जेल जा चुका है. वहीं, रंगदारी समेत कई मामले में यह आरोपी रहा है. इधर इस मामले में गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- देवघर: सूर्यग्रहण को लेकर बाबाधाम के 22 मंदिरों के कपाट बंद, 2 घंटे 58 मिनट तक सभी मांगलिक कार्य स्थगित

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 23 दिसंबर की शाम को चैताडीह में शहबाज अहमद पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान बताया गया था कि शहबाज भंडारीडीह स्थित 6 नंबर रोड़ में खटाल का निर्माण करा रहा था. घटना के दिन जब देर शाम वह अपने खटाल से वापस स्टेशन रोड जा रहा था. इसी दौरान हुट्टी बाजार के डब्लू और मोनू ने उसे रोक कर रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी नहीं देने की बात कहने पर दोनों ने उसपर हमला कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details