गिरिडीह:जिला पुलिस ने इस बार एक ही रात में सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग गिरिडीह और जामताड़ा जिले के हैं. बड़ी बात यह है कि पकड़े गए सात साइबर ठगों में एक शातिर बलराम मंडल भी है. बलराम जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव का रहने वाला है. बलराम को गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा की टीम ने जामताड़ा-गिरिडीह सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बलराम को हार्डकोर ठग बताया जा रहा है और दिल्ली पुलिस के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है. गिरिडीह एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने बलराम के अलावा छह अन्य ठगों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक शर्मा ने की है.
एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह निवासी लक्ष्मण मंडल (पिता टहलु मंडल), दिनेश मंडल और मिनेश मंडल (दोनों पिता तिलक मंडल), बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेनरो निवासी जागेश्वर साव (पिता इंदर साव), गादी के मनीष कुमार मंडल (पिता बलदेव मंडल), बलराम मंडल (पिता विश्वनाथ मंडल) और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा निवासी प्रकाश मोहली (पिता सुखदेव मंडल) शामिल हैं. जबकि इस मामले में पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा निवासी छोटी मंडल फरार है.
जब्त कर ली गई एक्सएल 6 कार:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लाखों की ठगी की है. ठगी के पैसे से जागेश्वर साव ने मारुति सुजुकी एक्सएल-6 कार खरीदी है, जिसकी ऑनरोड कीमत करीब 15 लाख रुपये है. इस कार को जब्त कर लिया गया है. इन बदमाशों के पास से धोखाधड़ी के पैसे से खरीदी गई बजाज पल्सर बाइक भी बरामद की गई है. इनके पास से महंगे फोन 16 पीस, सिम कार्ड 16 पीस, एटीएम 05 पीस, क्यूआर कोड 02 पीस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोग रैंडम नंबरों पर सीरियल कॉल कर कभी बिजली विभाग के अधिकारी बनकर तो कभी वृद्धा पेंशन दिलाने के नाम पर लोगों को निशाना बनाते थे. बताया गया कि इनमें से दो अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान जिन मोबाइल फोन से ठगी को अंजाम दिया गया था, उन्हें कुएं में फेंक दिया गया था. उन मोबाइल को बरामद कर लिया गया है.