झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोलीकांड का फरार अपराधी गिरफ्तार, कई कांडों में रहा है शामिल - झारकंड न्यूज

गिरिडीह गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी ने मोबाइल, पैसा और गाड़ी लूटने की बात स्वीकार कर ली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है और उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jul 5, 2019, 5:12 PM IST

डुमरी/गिरिडीह: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक महीने पहले डुमरी गिरिडीह पथ पर हुए गोलीकांड में शामिल एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीकांड मामले का एक अपराधी मारगोमुंडा में छिपा हुआ है. उसी के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया और तकनीकी शाखा की मदद से अपराधी कैलाश मंडल को मारगोमुंडा के नावाडीह से गिरफ्तार किया गया. पकड़ाए अपराधी ने मोबाइल, पैसे और गाड़ी लूटने की बात को स्वीकार कर ली है.

मामले में एसडीपीओ ने बताया कि कैलाश मंडल पांडेय आर्म्स एक्ट और साइबर क्राइम के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. इसने डुमरी थाना क्षेत्र के केबी मोड़ और झारखंड मोड़ के बीच पिछले 5 जून को कुछ लोगों के साथ लूटपाट की थी. कैलाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर लोगों को लूटा और गोलीबारी की. इस वारदात में राहुल महतो और संजय ठाकुर को गोली लगने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details