झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकंजे में आया आपराधिक संगठन एनएसपीएम का इनामी कमांडर उमेश गिरी, स्पेशल टीम कर रही कार्रवाई - arrested NSPM commander Umesh Giri in Giridih

कुख्यात इनामी अपराधी और आपराधिक संगठन एनएसपीएम का कमांडर उमेश गिरी को गिरिडीह पुलिस ने घेरा है (police Arrested NSPM commander). उमेश की घेराबंदी में गिरिडीह की विशेष टीम लगी हुई है. गिरिडीह एसपी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Umesh Giri Arrested by Giridih Police
Umesh Giri Arrested by Giridih Police

By

Published : Oct 8, 2022, 7:16 AM IST

गिरिडीह: रंगदारी, हत्या, लेवी वसूलने समेत कई कांडों के आरोपी न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) नामक संगठन का कमांडर उमेश गिरी को गिरिडीह पुलिस ने घेर लिया है. एसपी अमित रेणू के निर्देशन में गिरिडीह पुलिस ने यह घेराबंदी की है. जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके अनुसार उमेश गिरी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है (Police Arrested NSPM Commander). हालांकि गिरिडीह पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह पुलिस ने आपराधिक संगठन NSPM के पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, दस आर्म्स और 23 गोली बरामद

यहां बता दें कि उमेश गिरी इनामी अपराधी है. इसके नेतृत्व में कई अपराधिक कांड, कई डकैती, कई लूट, लेवी वसूलने की घटना को अंजाम दिया गया है. उमेश के खिलाफ हजारीबाग पुलिस ने एक लाख रुपए इनाम की घोषणा कर रखी है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उमेश गिरी की खोज में गिरिडीह पुलिस नेपाल से सटे बिहार के कई इलाके में छापामारी की है. कहा जा रहा है कि पुलिस की दबिश के कारण उमेश गिरी वापस गिरिडीह की ओर भागा है. यहां गिरिडीह पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एनएसपीएम कमांडर उमेश गिरी गिरफ्तार कर लिया (arrested NSPM commander Umesh Giri in Giridih) गया है. एनएसपीएम संगठन (New Sashastra People Front organization) के कई सदस्य पकड़े गये लेकिन लाख प्रयासों के बावजूद पुलिस उमेश को नहीं पकड़ पा रही थी. उमेश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.



एनएसपीएम पर लगातार कसा जा रहा है नकेल: गिरिडीह एसपी अमित रेणू की अगुवाई में गिरिडीह पुलिस एनएसपीएम संगठन पर लगातार नकेल कस रही है. अभी हाल ही में 28 सितंबर को संगठन के कमांडर इनामी अपराधी उमेश गिरी के पांच काफी खतरनाक एवं शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी: गिरफ्तार अपराधियों में बोकारो के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरुलुंग निवासी राजेश कुमार महतो, गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित तिवारी उर्फ डीके, डुमरी थाना क्षेत्र के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैरागढा निवासी पिंटु कुमार महतो व एक अन्य शामिल थे. इनके पास से 07 पीस देसी कट्टा, 03 पीस पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल व 2 बाइक बरामद किया गया था.

इसके बाद पुनः गिरिडीह पुलिस ने संगठन को हथियार आपूर्ति करने एवं सूचना देने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थाना क्षेत्र के महदेइया मठ निवासी सुबोध कुमार सिंह एवं झारखंड के लातेहार के बांडी गांव के लव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब संगठन के कमांडर उमेश गिरी के पुलिस गिरफ्त में आने की खबर आ रही (Umesh Giri Arrested by Giridih Police) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details