झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ई वॉलेट का फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर करता था ठगी, दो गिरफ्तार - झारखंड न्यूज़

गिरिडीह पुलिस ने गूगल सर्च इंजन में विभिन्न इ वॉलेट का फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ठगी करने वाले एक गिरोह के दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर बड़ी सफलता पायी है. इन अपराधियों ने विभिन्न ई वॉलेट एप्प जैसे गूगल पे, भीम एप्प, फोन पे, मोबीक्विक, पेटीएम के नाम का फर्जी कस्टमर केयर नंबर गूगल पर डाल रखा था. जब भी कोई व्यक्ति इन वॉलेटों में रकम ट्रांसफर करने के दौरान किसी परेशानी में फंसता तो उक्त नंबर पर सहायता के लिये फोन करता और ये लोग उसे अपने जाल में फांसकर उससे ठगी कर लेते.

दो साईबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2019, 8:51 AM IST


गिरिडीह: गूगल सर्च इंजन में विभिन्न इ वॉलेट का फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा साइबर थाना पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है.


पकड़े गए दोनों ठग हलीम अंसारी और मो. रियाज अंसारी जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना इलाके के मुंगियामारनी निवासी व रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों की गिरफ्तारी रविवार को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी व उनकी टीम ने अहिल्यापुर थाना इलाके के लक्षुडीह से की. इनके पास से 16 एटीएम कार्ड, दो वोटर कार्ड, आठ मोबाइल, दो बाइक व सिमकार्ड भी बरामद किया गया.


इस मामले पर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि पूछताछ के बाद जब इनके मोबाइल को खंगाला गया तो पता चला कि इनके खाते में लगभग 30 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है. साथ ही साइबर अपराधियों के इस गिरोह में देवघर के पालोजोरी थाना इलाके के कसरायडीह निवासी शरीफ अंसारी की संलिप्तता भी सामने आयी है.


मामला कब प्रकाश में आया-
12 जनवरी 2019 को सरिया के मोबाइल फोन के दुकानदार प्रकाश गुप्ता ने आईफोन खरीदने के लिये सप्लायर से संपर्क किया था और भीम एप्प के माध्यम से 20 हजार रुपया का भुगतान किया था लेकिन रकम फंस गयी. इसे लेकर प्रकाश ने गूगल पर भीम एप्प के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया जो नंबर इन अपराधियों का था. ऐसे में इन युवकों ने प्रकाश को अपने जाल में फंसा लिया और उसके खाते से 84 हजार 344 रुपये की ठगी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details